भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जितेंद्र प्रताप सिंह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने एक ‘लालटेन’ दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस के दौर में पैदा हुए और पले-बढ़े लोगों को बिजली कटौती का वह समय जरूर याद होगा। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब देश के कई हिस्सों में बिजली संकट और महंगाई को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है।
सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट और एक जनसभा में ‘लालटेन’ को दिखाते हुए कहा, “आज जो लोग बिजली और महंगाई को लेकर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें कांग्रेस के पुराने दिन याद रखने चाहिए। वह दौर जब बिजली घंटों गायब रहती थी और लोग लालटेन के भरोसे रहते थे।” उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बिजली की भारी किल्लत होती थी, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त रहता था।
जितेंद्र प्रताप सिंह ने दावा किया कि भाजपा सरकार ने देश में बिजली उत्पादन और वितरण में अभूतपूर्व सुधार किए हैं, जिससे आज ग्रामीण इलाकों में भी 24 घंटे बिजली उपलब्ध है। उन्होंने कहा, “आज हम डिजिटल इंडिया और विकसित भारत की बात कर रहे हैं, जो बिना बिजली के संभव नहीं था। कांग्रेस के लोग उस समय की याद दिलाते हैं जब एक छोटी सी लालटेन ही सहारा होती थी।”
कांग्रेस का पलटवार
जितेंद्र प्रताप सिंह के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सिर्फ पुरानी बातों को कुरेद कर अपनी विफलताओं को छिपाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, “जितेंद्र प्रताप सिंह को शायद याद नहीं कि आज भी देश के कई हिस्सों में बिजली संकट है और लोगों को कटौती का सामना करना पड़ रहा है। महंगाई चरम पर है और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।”
प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार जनता को बुनियादी सुविधाएं देने में नाकाम रही है और अब अतीत का सहारा लेकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘लालटेन’ दिखाकर समस्याओं का समाधान नहीं होगा, सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे। यह बयानबाजी ऐसे समय में आई है जब विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और राजनीतिक दल एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।