इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने कप्तान शुभमन गिल के शानदार शतक और यशस्वी जायसवाल की जुझारू पारी की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने पर शुभमन गिल 114 रन बनाकर नाबाद थे, जबकि रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दे रहे थे।
जायसवाल शतक से चूके, गिल का लगातार दूसरा शतक
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के इंग्लैंड के फैसले के बाद, भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। केएल राहुल (2 रन) सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और करुण नायर (31 रन) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े। जायसवाल शानदार लय में दिख रहे थे और अपने छठे टेस्ट शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन 87 रन के स्कोर पर बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके लगाए और 107 गेंदों का सामना किया।
जायसवाल के आउट होने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने पारी को संभाला। गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस सीरीज में अपना लगातार दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने पहले टेस्ट में भी शतक लगाया था। यह उनके टेस्ट करियर का सातवां शतक है। गिल ने संयम और आक्रामक बल्लेबाजी का बेहतरीन मिश्रण दिखाया और 216 गेंदों में 12 चौकों की मदद से नाबाद 114 रन बनाए।
भारतीय पारी का उतार-चढ़ाव
जायसवाल के आउट होने के बाद, ऋषभ पंत (25) और नीतीश कुमार रेड्डी (1) जल्दी-जल्दी आउट हो गए, जिससे भारत एक समय 211 रन पर 5 विकेट गंवाकर मुश्किल में दिख रहा था। हालांकि, शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए अब तक 99 रनों की अटूट साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। जडेजा ने भी महत्वपूर्ण 41 रन बनाए और कप्तान का अच्छा साथ दिया।
इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने दो विकेट लिए, जबकि ब्रायडन कार्स, बेन स्टोक्स और शोएब बशीर को एक-एक विकेट मिला। भारत की कोशिश होगी कि दूसरे दिन गिल और जडेजा इस साझेदारी को और आगे ले जाएं ताकि एक बड़ा स्कोर खड़ा किया जा सके।