More
    HomeHindi NewsChhattisgarh Newsरूस और यूक्रेन में बढ़ा युद्ध का तनाव, दोनों ओर से मिसाइल-ड्रोन...

    रूस और यूक्रेन में बढ़ा युद्ध का तनाव, दोनों ओर से मिसाइल-ड्रोन की बौछार

    रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में तनाव एक बार फिर चरम पर पहुँच गया है। यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि रूस ने पिछले तीन वर्षों में अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है। यूक्रेन की वायु सेना के अनुसार, रूस ने ड्रोन की बौछार के साथ-साथ सात मिसाइलें भी दागीं। इन हमलों में रूस ने यूक्रेन के सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर भी मिसाइल से हमला किया, जिसमें कम से कम 12 यूक्रेनी सैनिक मारे गए और 60 से अधिक घायल हुए। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब दोनों देशों के बीच शांति वार्ता की तैयारी चल रही थी, जिससे युद्ध की स्थिति और जटिल हो गई है।

    रूस ने नौ घंटे तक किए हमले, यूक्रेन का 40 विमानों को मार गिराने का दावा

    यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक, रूस ने लगातार नौ घंटे तक मिसाइलों और ड्रोन से यूक्रेन के कई अहम शहरों पर हमले किए, जिनमें राजधानी कीव भी शामिल थी। यूक्रेन का दावा है कि उसने इन हमलों का जवाब देते हुए रूस के एयरबेस पर भी ड्रोन से हमला किया और रूस के लगभग 40 विमानों को मार गिराया। इन विमानों में रणनीतिक बॉम्बर A-50, TU-95 और TU-22 शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल लंबी दूरी की मिसाइलों को दागने के लिए किया जाता था।। यह हमला ऑपरेशन स्पाइडरवेब का हिस्सा बताया जा रहा है, जिसमें यूक्रेन ने 4000 किलोमीटर से अधिक अंदर तक घुसकर रूस के चार एयरबेस को निशाना बनाया। इन हमलों से रूस को अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है, और यूक्रेन की ड्रोन क्षमता तथा रणनीति सामने आई है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments