More
    HomeHindi NewsDefenceराजनाथ बोले-अभी तो शुरू ही किया था.. ऑपरेशन सिंदूर पर अमित शाह...

    राजनाथ बोले-अभी तो शुरू ही किया था.. ऑपरेशन सिंदूर पर अमित शाह का भी आया बयान

    केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आईएनएस विक्रांत का दौरा किया। नौसेना के जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद, जब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, तो हमारी सशस्त्र बल ने जिस गति, गहराई और स्पष्टता के साथ कार्रवाई की, वह अद्भुत थी। उसने न केवल आतंकवादियों को, बल्कि उन्हें पालने-पोसने वाले सरपरस्तों को भी स्पष्ट संदेश दे दिया कि भारत अब सहन नहीं करता, बल्कि भारत अब सीधा जवाब देता है। राजनाथ ने कहा कि हमने कुछ ही समय में पाकिस्तान के आतंकी अड्डे और उसके इरादों को ध्वस्त कर दिया। हमारा प्रहार इतना तगड़ा था कि पाकिस्तान पूरी दुनिया से भारत को रोकने की गुहार लगाने लगा। अंत में हमने अपनी शर्तों पर अपने सैन्य कार्रवाइयों को रोका है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अभी तो हमारी सेनाओं ने अपनी आस्तीनें पूरी मोड़ी भी नहीं थी, अभी तो हमने अपना पराक्रम दिखाना शुरू भी नहीं किया।

    हम सब आपके साथ खड़े हैं..

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा पार से गोलाबारी में प्रभावित लोगों से मुलाकात की और पीडि़त परिवार को रोजगार नियुक्ति पत्र सौंपे। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान ने जो घोर निंदनीय हमला किया था, रिहायासी, धार्मिक स्थानों पर हमला किया। उस हमले में हमारे जो नागरिक हताहत हुए उनके परिजनों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम आज यहां आयोजित किया है। हम सब जानते हैं कि इस मुआवजा और ये सरकारी नौकरी से आपके जीवन में जो क्षति हुई, उसकी परिपूर्ति नहीं हो सकती है। लेकिन जम्मू-कश्मीर की सरकार और भारत सरकार का ये प्रतीक है। हम सब आपके साथ खड़े हैं। हर आतंकवादी हमले का जवाब इतनी ही तत्परता और इतनी कठोरता से दिया जाएगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments