भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे वार-पलटवार पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि युद्ध तो हो ही रहा है और पाकिस्तान रो रहा है। आगे-आगे देखिए होता है क्या। देशवासी सब एक होकर पीएम मोदी के पीछे खड़े हैं। पीएम मोदी इस लड़ाई के नायक हैं और देशवासी हमारे सेना के साथ भी खड़े हैं। वहीं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मेरी दोनों देशों से गुजारिश है कि इन हमलों को बंद कर दीजिए। जम्मू-कश्मीर के लोग कब तक इस मुसीबत झेलेंगे। दोनों ने हिसाब बराबर कर दिया तो फिर हमारे बच्चों को क्यों मारा जा रहा है? बीच में जम्मू-कश्मीर के मासूम लोग मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सीमावर्ती इलाकों में बहुत दहशत है। मेरी गुजारिश है कि इस सिलसिले को बंद किया जाए। यह इंसानियत के खिलाफ है।
आरएसएस ने किया कार्रवाई का समर्थन
आरएसएस ने ट्वीट किया कि पहलगाम की कायरतापूर्ण आतंकवादी घटना के बाद पाक प्रायोजित आतंकवादियों और उनके समर्थक तंत्र के विरुद्ध की जा रही निर्णायक कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारत सरकार के नेतृत्व और सशस्त्र बलों को हार्दिक बधाई। हिंदू तीर्थयात्रियों के क्रूर हत्याकांड में पीडि़त परिवारों और पूरे देश को न्याय दिलाने के लिए की जा रही इस कार्रवाई से पूरे देश का स्वाभिमान और साहस बढ़ा है। हमारा यह भी मानना है कि पाकिस्तान में आतंकवादियों, उनके बुनियादी ढांचे और सहायक तंत्र के विरुद्ध की जा रही सैन्य कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए एक आवश्यक और अपरिहार्य कदम है। राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में पूरा देश तन, मन और धन से देश की सरकार और सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है। हम भारतीय सीमा पर धार्मिक स्थलों और नागरिक बस्तियों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए हमलों की निंदा करते हैं और इन हमलों के शिकार हुए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।