More
    HomeHindi Newsऑपरेशन सिंदूर के बाद बीएलए का वार.. हमले में मारे गए 14...

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीएलए का वार.. हमले में मारे गए 14 पाकिस्तानी सैनिक

    भारत ने जहां पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर से दहला दिया तो बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तानी सेना पर दो अलग-अलग हमले किए हैं, जिनमें 12 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है। यह हमले बलूचिस्तान प्रांत के बोलन और केच जिलों में हुए। पहला हमला बोलन के माच इलाके के शोरकंद क्षेत्र में हुआ, जहाँ बीएलए लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना के एक काफिले को रिमोट-नियंत्रित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से निशाना बनाया। इस हमले में पाकिस्तानी सेना के एक स्पेशल ऑपरेशंस कमांडर और एक सूबेदार सहित 12 सैनिकों की मौत हो गई। हमले में सेना का एक वाहन भी पूरी तरह से नष्ट हो गया। दूसरा हमला केच जिले के कुलाग टिगरान इलाके में हुआ, जहाँ बीएलए लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना की बम निष्क्रिय करने वाली टीम को निशाना बनाया। यह हमला भी एक आईईडी विस्फोट के माध्यम से किया गया, जिसमें 2 और पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई।

    बलूच की आजादी के लिए हमला

    बीएलए ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है। संगठन के प्रवक्ता जियंद बलोच ने एक बयान जारी कर कहा कि ये हमले बलूच धरती की आजादी के लिए किए जा रहे हैं और भविष्य में ऐसे और हमले किए जाएंगे। बीएलए ने पाकिस्तानी सेना को किराए की फौज बताते हुए आरोप लगाया कि वह विदेशी फंडिंग पर काम करती है। ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब हाल ही में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सीमा पार कार्रवाई की थी। बलूचिस्तान में सक्रिय अलगाववादी समूह लंबे समय से पाकिस्तानी सरकार से आजादी की मांग कर रहे हैं और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अक्सर इस तरह के हमले करते रहते हैं। उनका आरोप है कि पाकिस्तानी सरकार बलूचिस्तान के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर रही है और स्थानीय लोगों के साथ अन्याय कर रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments