भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार एक बार फिर से फ्लॉप हो गए। रजत पाटीदार अपना खाता भी नहीं खोल सके और आउट होकर पवेलियन लौट गए। इस टेस्ट मैच की लगातार दूसरी पारी में पाटीदार के बल्ले से रन नहीं बन सके हैं। पाटीदार पहली पारी में भी सिर्फ पांच रन ही बना सके थे।
मौकों को भुना नहीं पा रहे हैं रजत पाटीदार
भारतीय टीम के मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार की बात की जाए तो रजत पाटीदार को विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में भी मौका मिला था और वहां पर भी रजत पाटीदार बड़ी पारी नहीं खेल सके थे। और अब राजकोट टेस्ट मैच की दोनों पारियों में रजत पाटीदार फ्लॉप हो गए हैं। ऐसे में जो मौके रजत पाटीदार को मिल रहे हैं उन मौकों का फायदा रजत पाटीदार नहीं उठा पा रहे हैं।