कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह अपनी बयानबाजियों के लिए चर्चाओं में रहते हैं। कांग्रेस से उलट बयान देने पर वे अक्सर पार्टी की फजीहत कराते रहते हैं। अब उनका एक बयान सामने आया है, जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि मैं कैमरे के सामने कह रहा हूँ कि जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री आतंकवादियों से मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी और खरगे जी से कहूँगा कि जम्मू-कश्मीर सरकार से समर्थन वापस लीजिए। उन्होंने कहा कि ये हमारा रॉबर्ट वाड्रा, जीजा जी राहुल गांधी का, कहता है कि मुसलमानों को सडक़ पर नमाज नहीं पढऩे देते, इसलिए आतंकवादियों ने ये हमला किया।
बचपना हम कब तक झेलेंगे
लक्ष्मण सिंह ने कहा कि इन दोनों का ये बचपना हम कब तक झेलेंगे। राहुल गांधी भी थोड़ा सोच समझकर बात करें। इनकी नादानियों की वजह से इस तरह की घटनाएं होती हैं। उन्होंने चैलेंज करते हुए कहा कि मैं केमरे के सामने कह रहा हूँ, पार्टी को मुझे निकालना हो आज निकाल दे। हमारी पार्टी के नेता सोच समझकर बोले नहीं तो उन्हें चुनाव में परिणाम भुगतना पड़ेंगे। लक्ष्मण सिंह के ऐसे बागी तेवर कई बार दिख चुके हैं। वे भाजपा में भी जा चुके हैं और फिर कांग्रेस में वापस लौट जाए। 2018 में वे चुनाव जीते थे, लेकिन 2023 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।


