More
    HomeHindi Newsहोम ग्राउंड में आरसीबी की पहली जीत.. अंक तालिका में उछाल, विराट...

    होम ग्राउंड में आरसीबी की पहली जीत.. अंक तालिका में उछाल, विराट का बना ये रिकॉर्ड

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हरा दिया है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 205 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट खोकर सिर्फ 194 रन ही बना सकी। यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। वहीं, आरसीबी के लिए हेजलवुड ने चार विकेट झटके जबकि क्रुणाल पांड्या को दो विकेट मिले। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल ने एक-एक सफलता अपने नाम की। इससे पहले विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की शानदार अर्धशतकीय पारियों के बाद आरसीबी ने घरेलू मैदान में सीजन की पहली जीत दर्ज की। इससे पहले आरसीबी ने चिन्नास्वामी में तीन मुकाबला गंवाए थे। नौ में से छह मैच जीत चुकी बेंगलुरु 12 अंक और 0.482 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। राजस्थान लगातार पांच मैचों में शिकस्त के साथ आठवें स्थान पर बनी हुई है।

    विराट सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वह टी20 में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा कोहली ओपनिंग करते हुए इस प्रारूप में 50 से ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। वे 111 अर्धशतक लगा चुके हैं तो डेविड वार्नर उनसे आगे 117 बार 50+ का स्कोर बना चुके हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments