More
    HomeHindi NewsBihar Newsपूरी दुनिया सुन ले, सजा मिलकर रहेगी.. मिट्टी में मिला देंगे, बिहार...

    पूरी दुनिया सुन ले, सजा मिलकर रहेगी.. मिट्टी में मिला देंगे, बिहार से दहाड़े पीएम मोदी

    बिहार के झंझारपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित किया। पहलगाम हमले के बाद यह मोदी की पहली रैली थी, जिस पर लोगों की नजर लगी हुई थी। मोदी ने भी अपने शुरुआती भाषण में श्रद्धांजलि दी और फिर अपनी उपलब्धियां और योजनाएं बताई। इसके बाद मोदी ने कहा कि पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ है, उससे पूरा देश दुखी है, आक्रोशित है। इस हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने भाई तो किसी ने जीवनसाथी खोया है। इनमें से कोई मराठी, कोई कन्नड़ तो कोई गुजराती था तो कोई बिहारी। आज उन सबकी मृत्यु पर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक दुख एक जैसा है, आक्रोश है। यह हमला सिर्फ पर्यटन पर नहीं हुआ है, बल्कि देश के दुश्मनों ने आस्था पर हमला करने का दुस्साहस किया है। जिन्होंने यह हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वाले को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। मोदी ने जोर देकर कहा कि सजा मिलकर रहेगी।

    मिट्टी में मिला देने का समय आ गया है

    पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों की बची-खुशी जमीन को मिट्टी में मिला देने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंकी आकाओं की कमर तोडक़र रहेगी। मोदी ने अंग्रेजी में यह संदेश विश्व को दिया कि मैं पूरे विश्व से कहता हूं कि इंडिया उन्हें ढूंढेगा और दंड देगा। जो भी होगा, हम वह करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार गुनाह की सजा मिलकर रहेगी। पूरा विश्व और देश इस बात को समझ ले। मैं उन सभी नेताओं और देशों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने हमारा समर्थन किया है। इसके साथ ही मोदी ने अपना भाषण खत्म कर दिया। जनता से मोदी-मोदी की आवाज गूंजी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments