More
    HomeHindi NewsDelhi Newsसऊदी अरब यात्रा बीच में छोड़कर लौटे मोदी, ट्रंप-पुतिन ने कहा-हम भारत...

    सऊदी अरब यात्रा बीच में छोड़कर लौटे मोदी, ट्रंप-पुतिन ने कहा-हम भारत के साथ

    जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले ने न सिर्फ भारत को बल्कि पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब यात्रा को बीच में ही रोक दिया और तत्काल भारत लौट आए हैं। इस हमले की वैश्विक स्तर पर कड़ी निंदा हुई है, और विश्व के कई नेताओं ने इस दुखद घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने इस घटना को कायराना कृत्य बताते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। भारत लौटकर उन्होंने उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की और स्थिति का जायजा लिया।

    भारत को पूरा समर्थन

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मुश्किल वक्त में हम भारत के साथ हैं। आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस क्रूर अपराध का कोई औचित्य नहीं है और इसके दोषियों को उचित सजा मिलेगी। उन्होंने भारत के साथ अपनी एकजुटता जताई। सऊदी अरब ने भी इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़े रहने की बात कही। विभिन्न देशों के नेताओं ने इस हमले की निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लडऩे की आवश्यकता पर बल दिया। इस आतंकी हमले ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आतंकवाद के खतरे के प्रति सचेत किया है। विश्व के नेताओं ने इस घटना को मानवता पर हमला बताया और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments