लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं। बोस्टन में राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में कहा कि हमारे लिए यह बिल्कुल स्पष्ट है कि चुनाव आयोग ने समझौता कर लिया है और यह बिल्कुल स्पष्ट है कि सिस्टम में कुछ गड़बड़ है। उन्होंने कहा कि मैंने यह कई बार कहा है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में वयस्कों की संख्या से ज़्यादा लोगों ने मतदान किया। चुनाव आयोग ने हमें शाम 5.30 बजे तक के मतदान के आंकड़े दिए और शाम 5.30 बजे से 7.30 बजे के बीच 65 लाख मतदाताओं ने मतदान किया। उन्होंने कहा कि ऐसा होना शारीरिक रूप से असंभव है। एक मतदाता को मतदान करने में लगभग 3 मिनट लगते हैं। आप गणित लगाएं तो इसका मतलब है कि सुबह 2 बजे तक मतदाताओं की लाइनें लगी रहीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब हमने उनसे वीडियोग्राफी के लिए कहा तो उन्होंने न केवल मना कर दिया बल्कि उन्होंने कानून भी बदल दिया ताकि अब हम वीडियोग्राफी के लिए न कह सकें।
पूरी दुनिया वाह-वाही कर रही
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करते हैं और यही उनकी पहचान बन गई है। ये यही दिखाता है कि कुछ लोग पीएम मोदी का विरोध करते-करते भारत के विरोध में उतर आए हैं और वो भी विदेश के धरती पर। पूरी दुनिया भारत की चुनाव आयोग और इसके प्रक्रिया की वाह-वाही कर रही है और ऐसे समय पर भारत के खिलाफ और भारत की बदनामी की सुपारी लेने का काम राहुल गांधी और उनके इकोसिस्टम ने किया है। उन्होंने कहा कि जब आप चुनाव जीतो तो चुनाव आयोग ठीक लेकिन जब आप हार जाओ तो चुनाव आयोग पर आरोप लगा दो। ये लोग आपने आपको बचाने के लिए चुनाव आयोग पर निशाना साधते हैं।