सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट के आगे सलमान खान की फिल्म सिकंदर पनाह मांगती नजर आ रही है। फिल्म दूसरे शुक्रवार को भी कोई जलवा दिखाने में नाकाम नजर आई। 13वें दिन एआर मुरुगादॉस की फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पाई और धीर-धीरे इसके कलेक्शन में कमी आ रही है। पहले हफ्ते में जहां इसने 90.25 करोड़ का कलेक्शन किया तो दूसरे हफ्ते में कमाई 17.55 करोड़ ही हो पाई है। 13वें दिन तो इसने महज 35 लाख रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
एक्शन, कहानी, गाने दर्शकों को लुभाने में सफल नहीं रहे
सलमान खान का जबरदस्त एक्शन, इसकी कहानी, गाने कुछ भी दर्शकों को लुभाने में सफल नहीं रहे। वहीं जाट ने दूसरे दिन 7 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो कि सिकंदर से कहीं ज्यादा है। ऐसे में सिकंदर के थिएटर से हटने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। हालांकि 12 अप्रैल और 13 अप्रैल को इसे थोड़ा-बहुत फायदा मिलने की उम्मीद है, क्योंकि इस दिन सरकारी दफ्तरों की छुट्टी है। ऐसे में सिनेमाघरों में रौनक लौट सकती है। हालांकि यह भीड़ सनी देओल के पाले में जाएगी या सलमान के, ये तो कहना मुश्किल है।
सिकंदर की अटकी सांसें
सलमान खान की फिल्म को महावीर जयंती की छुट्टी का भी कोई फायदा नहीं मिला। इस फिल्म ने सिर्फ 7 लाख रुपये कमाए। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में अब तक करीब 108.15 करोड़ रुपये ही कमाए हैं। इसका 200 करोड़ क्या 150 करोड़ के क्लब में शामिल होना भी अब नामुमकिन जैसा लग रहा है।