More
    HomeHindi NewsBusinessबाजार खुलते ही सेंसेक्स में भारी उछाल.. निफ्टी भी 22,750 अंक के...

    बाजार खुलते ही सेंसेक्स में भारी उछाल.. निफ्टी भी 22,750 अंक के पार

    अमेरिका की ओर से टैरिफ पर 90 दिन के रोक से भारत में आज घरेलू शेयर बाजार में काफी तेजी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,100 अंक से अधिक उछल गया, जबकि निफ्टी भी 22,750 अंक से पार चला गया। सनफार्मा और टाटा मोटर्स में 4 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है। सुबह 9.30 बजे बीएसई सेंसेक्स 1198.49 अंक यानी 1.62 प्रतिशत तेजी के साथ 75,045.64 अंक पर ट्रेड कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 375.60 अंक यानी 1.68 प्रतिशत तेजी के साथ 22,774.75 अंक पर पहुंच गया। बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 6.97 लाख करोड़ रुपये बढक़र 400.79 लाख करोड़ रुपये हो गया।

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को छोडक़र बाकी सभी देशों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिन की रोक लगा दी है। चीन पर टैरिफ 145 फीसदी कर दिया गया है। एक दिन के अवकाश के बाद आज बाजार ने इस पर प्रतिक्रिया दी और सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर तेजी के साथ खुले। एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और टीसीएस में गिरावट आई है।

    इन सेक्टर में दिखी तेजी

    देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस का शेयर मामूली गिरावट के साथ खुला है। 2025 की अंतिम तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 1.7 प्रतिशत गिरकर 12,224 करोड़ रुपये रहा। यह एनालिस्ट्स के अनुमानों से कम रहा। सेक्टोरल फ्रंट में निफ्टी फार्मा और मेटल इंडेक्स में 3 प्रतिशत से अधिक तेजी आई है। निफ्टी ऑटो और हेल्थकेयर में 2 प्रतिशत से ज्यादा तेजी आई। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस इंडेक्सेज में 1-2 प्रतिशत की तेजी आई।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments