दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में केएल राहुल की दमदार फिफ्टी की बदौलत जीत का चौका लगा दिया है। 24वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। हारने के बाद आरसीबी की टीम ने पहले तूफानी शुरुआत की लेकिन जैसे-तैसे 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन का स्कोर ही खड़ा कर पाई। जवाब में खराब शुरुआत के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स ने 13 गेंद रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स की इस सीजन में यह लगातार चौथी जीत है। केएल राहुल ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर आरसीबी के मुंह से जीत को छीन लिया।
राहुल की दूसरी फिफ्टी
शुरुआती विकेट गिरने के बाद केएल राहुल शुरुआत थोड़ी धीमी जरूर रही, लेकिन इसके बाद राहुल ने अपनी गति को बढ़ाया और मैच को अकेले दिल्ली की तरफ मोड़ किया। केएल राहुल 93 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी में राहुल ने 53 गेंद का सामना करते हुए 7 चौके और 6 छक्के भी लगाए। दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल की ये पारी टीम के लिए किसी शतक से कम नहीं है। केएल स्टब्स ने 23 गेंद में नाबाद 38 रन बनाए और 4 चौके और 1 छक्का भी लगाया। इस जीत के बाद अब दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। सीजन में दिल्ली इकलौती टीम है जिसे अभी तक एक भी हार का सामना नहीं किया है।
आरसीबी तूफानी शुरुआत के बाद भी लडख़ड़ाई
आरसीबी की टीम ने तूफानी शुरुआत की। टीम के लिए फिल साल्ट और विराट कोहली ने 3 ओवर में 50 रन के स्कोर के पार पहुंचा दिया। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने भी दमदार वापसी की और ऐसा शिकंजा कसा कि आरसीबी एक समय 200 रन के पार जाती हुई दिख रही थी, लेकिन वह 163 रन के स्कोर पर ही रुक गई।