More
    HomeHindi Newsटॉप पर पहुंची शुभमन गिल की टीम.. फ्लॉप होने के बाद भी...

    टॉप पर पहुंची शुभमन गिल की टीम.. फ्लॉप होने के बाद भी लगातार चौथी जीत

    आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस को लगातार चौथी जीत मिल गई है। अपने घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। बल्लेबाजी में साई सुदर्शन ने गुजरात के लिए 82 रन बनाए तो बॉलिंग में प्रसिद्ध कृष्णा सबसे सफल रहे। वहीं 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को हार मिली है। गुजरात टाइटंस ने यह मैच 58 रनों से अपने नाम किया। गुजरात ने 217 रन बनाए लेकिन जवाब में राजस्थान ने लगातार विकेट खोए और अंत में टीम की पारी 20 ओवर में 159 रनों पर सिमट गई। यह गुजरात की लगातार चौथी जीत है और 8 पॉइंट के साथ शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं राजस्थान को 5 मैचों में तीसरी हार मिली है।

    सुदर्शन ने खेली बड़ी पारी

    साई सुदर्शन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और इस मैच में भी उन्होंने गुजरात के लिए अर्धशतक लगाया। उन्होंने 82 रनों की बड़ी पारी खेली और मैच विजेता प्रदर्शन किया। सुदर्शन ने 53 गेंद का सामना करते हुए 8 चौके और 3 छक्के से इस सत्र का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। यह उनकी इस सत्र की तीसरी अर्धशतकीय पारी रही। गुजरात टाइटंस के लिए जोस बटलर और एम शाहरूख खान ने 36-36 रन, जबकि राहुल तेवतिया ने नाबाद 24 रन का योगदान दिया।

    फेल रहे कप्तान शुभमन गिल

    कप्तान शुभमन गिल (02) जोफ्रा आर्चर की इनस्विंगर गेंद पर सस्ते में आउट हो गए। वहीं सुदर्शन और बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 47 गेंद में 80 रन की भागीदारी निभाकर विशाल स्कोर की नींव रखी। महीश तीक्ष्णा ने 54 रन देकर दो विकेट झटके। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बटलर को पगबाधा आउट कर इस भागीदारी का अंत किया। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने मध्य ओवरों में दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन तभी शाहरूख खान, तुषार देशपांडे ने शानदार शॉट्स जडक़र रन गति बढ़ाई।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments