More
    HomeHindi NewsBusinessट्रंप के टैरिफ वॉर से सदमे में एलन मस्क.. 135 अरब डॉलर...

    ट्रंप के टैरिफ वॉर से सदमे में एलन मस्क.. 135 अरब डॉलर गंवाए, लगाई यह गुहार

    उद्योगपति एलन मस्क की नेटवर्थ में हाल में काफी गिरावट आई। अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी के बावजूद टेस्ला के शेयरों में गिरावट आई जिससे मस्क की नेटवर्थ में भी 4.39 अरब डॉलर की गिरावट आ गई। इस साल उनकी नेटवर्थ में 135 अरब डॉलर की बड़ी गिरावट आई है। उनकी नेटवर्थ 298 अरब डॉलर रह गई है। मस्क ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलकर नए टैरिफ को वापस लेने की गुहार लगाई है। ट्रंप ने हाल में करीब 60 देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है। उन्होंने चीन से आने वाले सामान पर 50 प्रतिशत अतिरक्त टैरिफ लगाने की भी धमकी दे दी। अगर ऐसा हुआ तो चीनी सामान पर कुल टैरिफ बढक़र 104 फीसदी हो जाएगा।

    सोशल मीडिया पर ट्रंप के टैरिफ का विरोध किया

    मस्क ने सोशल मीडिया पर ट्रंप के टैरिफ का विरोध किया। उन्होंने सीधे राष्ट्रपति को प्रभावित करने की कोशिश की। बताया गया कि मस्क ने ट्रंप से बात की थी, लेकिन ऐसा लगता है कि मस्क की कोशिश नाकाम रही। ट्रंप ने बातचीत के लिए थोड़ा खुलापन दिखाया, लेकिन फिर भी अपनी योजनाओं पर टिके रहे। उन्होंने पिछले हफ्ते करीब 60 देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी जिसमें चीन पर 34 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया तो भारत पर 27 प्रतिशत टैरिफ लगाया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments