More
    HomeHindi Newsमप्र में भी खुले बीजेपी के दरवाजे.. कांग्रेस के इस बड़े नेता...

    मप्र में भी खुले बीजेपी के दरवाजे.. कांग्रेस के इस बड़े नेता पर यह बोले वीडी

    मप्र कांग्रेस में इन दिनों अनिश्चितता की स्थिति है। बड़े नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं, जिससे चुनाव के पहले भगदड़ की स्थिति है। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ पर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। वे मीडिया के सामने आकर कभी ना तो कभी इशारों में संकेत दे रहे हैं। ऐसे में कभी दरवाजे बंद होने की बात कहनी वाली बीजेपी अब उनके स्वागत के लिए आतुर दिख रही है।

    मन में पीड़ा है तो स्वागत है : वीडी शर्मा
    मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि अगर किसी को हमारी नीतियों और हमारे नेतृत्व पर विश्वास है तो ऐसे लोगों के लिए बीजेपी के दरवाजे खुले हैं। अब आपको उन्हीं (कमलनाथ) से पूछना होगा। हमने अपने दरवाजे इसलिए खोले हैं क्योंकि कांग्रेस में ऐसे लोग है जिनको लगता है कि कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया है, कांग्रेस भगवान राम का अपमान करती है तो जिन्हें इससे पीड़ा होती है तो उनको अवसर मिलना चाहिए। वीडी शर्मा ने कहा कि आप जिनका नाम ले रहे हैं, उनके (कमलनाथ) मन में ये पीड़ा है तो उनका बीजेपी भी स्वागत है।

    विजयवर्गीय ने कहा था-दरवाजे हैं बंद
    नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा में कहा था कि कमलनाथ के लिए हमारे दरवाजे बंद हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर कोई मार्केट में जाएगा तो ताजे फल खरीदेगा, न कि बासे। हाल ही में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा था कि वे राम के दर्शन करें और पार्टी में आ जाएं। वहीं कमलनाथ से पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने उल्टे पूछ लिया कि आपका क्या कहना है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments