उत्तराखंड सरकार द्वारा कई स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की गई है। इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लोगों को काफी लंबे समय से प्रतीक्षा थी कि उन स्थानों के नाम, वहां की जनभावनाओं के अनुरूप, वहां की संस्कृति के अनुरूप होने चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य का जो स्वरूप, देवभूमि है उसके अनुरूप नाम होने चाहिए। लोगों की जनभावनाओं के अनुरूप सभी के जो सुझाव आए थे, उसके अनुसार ही नए नामों की घोषणा की गई है, जिसका लोगों ने भी स्वागत किया है।
उत्तराखंड का नाम भी उत्तर प्रदेश 2 कर दीजिए
उत्तराखंड सरकार द्वारा कई स्थानों के नाम बदलने की घोषणा पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तराखंड का नाम भी उत्तर प्रदेश 2 कर दीजिए। उत्तर प्रदेश का नाम भी उत्तराखंड से उन्हें जोड़ देना चाहिए।
इन शहरों के नाम बदले
उत्तराखंड सरकार ने राज्य के चार जिलों में 15 स्थानों और दो सडक़ों के नाम बदलने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह घोषणा की है। सरकार के अनुसार, यह बदलाव स्थानीय लोगों की भावनाओं और सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखते हुए किया गया है। सरकार का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब देश में मुगल काल से जुड़े राजाओं और उनके नाम वाले सडक़ों/स्थानों को लेकर विवाद चल रहा है। सरकार ने हरिद्वार के औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजीनगर, मोहम्मदपुर जाट का नाम मोहनपुर जाट, अकबरपुर फाजालपुर का नाम विजयनगर कर दिया है। वहीं देहरादून के मियांवाला का नाम रामजीवाला, पीरवाला का नाम केसरी नगर कर दिया है। यह घोषणा विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक प्रतिक्रियाओं को जन्म दे सकती है।