नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के टोल टैक्स में 31 मार्च को रात 12 बजे के बाद से कीमतें बढ़ जाएंगी। एनएचएआई अपने सभी टोल में कम से कम पांच रुपये की बढ़ोतरी कर रही है। ये बढ़ोतरी गाडिय़ों की क्षमता के हिसाब से बढ़ती जाएगी। हालांकि राहत की बात यह है कि इस बार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बीते वर्षों की तरह 10 प्रतिशत तक रेट नहीं बढ़ाए हैं। यह बढ़ोतरी 3 से 5 प्रतिशत तक की गई है। टोल रेट की बढ़ी हुई दरें अगले वर्ष 31 मार्च, 2026 तक लागू रहेंगी। इसके साथ ही एमपीआरडीसी के टोल के दामों में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।
10,000 और 25000 के भौतिक स्टांप अब इतिहास
1 अप्रैल से 10 हजार से 25 हजार रुपये के भौतिक स्टांप चलन से बाहर हो जाएंगे। कैबिनेट ने 10,000 से 25,000 रुपये के भौतिक स्टांप का चलन 31 मार्च को बंद करने का फैसला लिया है। एक अप्रैल से ये व्यवस्था लागू हो जाएगी। इस आदेश के बाद 5,630 करोड़ के स्टांप चलन से बाहर हो जाएंगे।