More
    HomeHindi NewsBusinessनिवेश प्रस्ताव केवल कागजी आंकड़े नहीं.. सीएम साय ने बताई हकीकत

    निवेश प्रस्ताव केवल कागजी आंकड़े नहीं.. सीएम साय ने बताई हकीकत

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ इंडस्ट्रीज के कॉन्क्लेव में आईआईटी भिलाई के सहयोग से प्रदेश के उद्यमियों को तकनीकी रूप से मजबूत और उन्नत बनाया जा रहा है। जिससे वे छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। हमारा छत्तीसगढ़ खनिज और प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण है एवं उद्यम की अपार संभावनाएं हैं। मैं सभी उद्यमियों से विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में अपनी-अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह करता हूँ।

    राज्यों को मिला इतना निवेश

    सीएम ने कहा कि प्रदेश को मिल रहे निवेश प्रस्ताव केवल कागजी आंकड़े नहीं बल्कि हमारी सरकार के प्रयासों और प्रतिबद्धता से हो रहे वास्तविक निवेश हैं। मैं गर्व के साथ कहना चाहता हूँ कि दिल्ली और मुंबई के इन्वेस्टर कनेक्ट से हमें 1.27 लाख करोड़, बेंगलुरु से 3 हजार 700 करोड़ और रायपुर में आयोजित एनर्जी इन्वेंटर समिट से 3 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश को लगभग 4.5 लाख करोड़ का निवेश मिल चुका है, जो विकास की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। उद्यम की सफलता में तकनीक अहम है और आईआईटी भिलाई इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे युवा छात्रों द्वारा विकसित तकनीक द्वारा विद्या समीक्षा केंद्र से 50 हजार स्कूलों की मॉनिटरिंग हो रही है। जब युवा संकल्प लेते हैं, तो सफलता निश्चित होती है और उद्योगों को भी इसका लाभ मिलता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments