More
    HomeHindi Newsम्यांमार और अफगानिस्तान में फिर भूकंप.. जा चुकी इतने लोगों की जान

    म्यांमार और अफगानिस्तान में फिर भूकंप.. जा चुकी इतने लोगों की जान

    म्यांमार में 28 मार्च को रात करीब 11.56 बजे में रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता का एक और भूकंप आया। कल दिनभर में 3 बार आए झटकों से म्यांमार और थाईलैंड थर्रा उठे। 7.7 तीव्रता के भूकंप से कई इमारतें जमींदोज हो गईं। इन हादसों से करीब 150 लोगों की मौत हुई है, तो सैकड़ों लोग घायल हैं। वहीं आज सुबह 5.16 बजे अफग़ानिस्तान में रिक्टर स्केल पर 4.7 तीव्रता का भूकंप आया है। अभी तक जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। दुनियाभर से म्यांमार और थाईलैंड के लिए मदद के हाथ उठ रहे हैं।

    भारत ने 15 टन राहत सामग्री भेजी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल एक्स पर पोस्ट करते हुए भूकंप की घटनाओं पर दुख जताया था। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया था कि भारत हरसंभव मदद करेगा। इसी के साथ भारत ने दोनों देशों को मदद पहुंचानी शुरू कर दी है। AFS हिंडन से IAF सी 130 जे विमान पर लगभग 15 टन राहत सामग्री म्यांमार भेजी जा रही है। इस सामग्री में टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, हाइजीन किट, सोलर लैंप, जनरेटर सेट, आवश्यक दवाएं जैसे पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, कैनुला, सीरिंज, दस्ताने, कॉटन बैंडेज, मूत्र बैग आदि शामिल हैं। विमान सामग्री लेकर रवाना हो चुका है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments