अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने के टैरिफ वार से दुनिया सहमी हुई है। उन्होंने अमेरिका में इम्पोर्टेड कारों और हल्के ट्रकों पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया है, जो अगले हफ्ते से लागू होगा। इससे दुनियाभर की ऑटो कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट है। भारत में टाटा मोटर्स का शेयर 6 प्रतिशत से अधिक गिर गया। बीएसई पर कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में 6.31 प्रतिशत गिरकर 661.35 रुपये पर आ गया। पिछले सत्र में यह 707.95 रुपये पर बंद हुआ था। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में इम्पोर्टेड कारों और हल्के ट्रकों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। यह टैरिफ अगले हफ्ते से लागू होगा। अमेरिका में टाटा मोटर्स की सहयोगी कंपनी जगुआर लैंड रोवर के लिए एक बड़ा बाजार है। कंपनी की कुल बिक्री का 22 प्रतिशत अमेरिका से आता है। टाटा मोटर्स के शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1,179.05 रुपये है। ट्रंप के इस कदम से जापान और दक्षिण कोरिया भी प्रभावित हो रहे हैं।
ट्रंप के इस ऐलान से जापान में भी ऑटो कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। दुनिया की सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी टोयोटा के शेयर लगभग 3.5 प्रतिशत गिर गए। निसान के शेयर 2.5 प्रतिशत और होंडा के शेयर 3.1 प्रतिशत तक गिर गए। मित्सुबिशी मोटर्स के शेयर 4.5 प्रतिशत, माज़दा के शेयर 5.9 प्रतिशत और सुबारू के शेयर 6.1 प्रतिशत गिर गए। साउथ कोरिया में हुंडई के शेयर 2.7 प्रतिशत तक गिर गए।
बढ़ेगा ग्लोबल ट्रेड वॉर
ट्रंप के इस कदम से ग्लोबल ट्रेड वॉर और बढ़ सकता है। ऑटो इंडस्ट्री का मानना है कि इससे कीमतें बढ़ेंगी और प्रोडक्शन में दिक्कतें आएंगी। ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कहा था कि हम अमेरिका में नहीं बनी सभी कारों पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाएंगे। जो कारें अमेरिका में नहीं बनती हैं, उन पर 25त्न टैक्स लगेगा। ट्रंप टैरिफ को अपनी टैक्स कटौती को पूरा करने और अमेरिकी इंडस्ट्रियल सेक्टर को मजबूत करने का एक तरीका मानते हैं।