ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ आज देशव्यापी आंदोलन किया जा रहा है। विपक्ष ने इसका समर्थन किया है तो भाजपा ने इसे साजिश करार दिया है। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि वक्फ तो एक बहाना है, मुसलमानों को भडक़ाना है, दंगे कराना है और यही इनकी सियासत का ठिकाना है। इस जमात ने पहले सीएए के खिलाफ लोगों को भडक़ाया कि अगर सीएए आया तो हमारी नागरिकता छिन जाएगी। अब यही जमात कहती है कि वक्फ आएगा तो मस्जिद छिन जाएगी। इन संशोधनों की वकालत खुद मुसलमानों ने की थी। यह लड़ाई हिंदू बनाम मुस्लिम नहीं है। आज यह साबित हो गया है कि संविधान की बात करने वाले लोग शरिया को ऊपर रखते हैं।
फिरकापरस्ती लाना चाहते हैं : मांझी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के देशव्यापी आंदोलन पर कहा कि वे गलत कर रहे हैं, वे राजनीति कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी सर्व धर्म समभाव की बात करते हैं, उन्हें इसकी प्रशंसा करनी चाहिएद्ध वे लोग धार्मिक भावनाएं फैलाकर देश में फिरकापरस्ती लाना चाहते हैं।
बिल किसी भी कीमत पर पास न हो : तेजस्वी
आरजेडी नेता लालू यादव और उनके पुत्र तेजस्वी यादव पटना में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। तेजस्वी ने कहा कि हमारी पार्टी आरजेडी, हमारे नेता लालू प्रसाद यादव यहां आपका साथ देने, हम सब आपके हाथ मजबूत करने आए हैं। किसी भी कीमत पर चाहे सत्ता रहें या न रहें, हमने सदन, विधानसभा व विधान परिषद में इस गैर संवैधानिक, अलोकतांत्रिक बिल का विरोध किया है। आज हमने कार्य स्थगन प्रस्ताव लाकर इस पर चर्चा की मांग की लेकिन सदन स्थगित कर दिया गया। हमारी कोशिश है कि यह बिल किसी भी कीमत पर पास न हो।
संविधान ने विरोध का अधिकार दिया : चंद्रशेखर
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि आज देश में जिस तरह के हालात हैं, उसे समझते हुए, जिसके भी अधिकारों पर हमला होगा, वो उसकी रक्षा के लिए आगे आएगा। जिस वर्ग के लिए हम राजनीति करते हैं, बहुजन समाज, कमज़ोर वर्ग, उनके अधिकारों पर हमले को रोकने के लिए संविधान ने विरोध का अधिकार दिया है। हम आज उसी का इस्तेमाल करने के लिए बिहार में हैं।