More
    HomeHindi NewsEntertainmentबेचारे शाहरुख का सीन ही कटवा दिया.. एल2-एम्पुरान पर बोले मोहनलाल

    बेचारे शाहरुख का सीन ही कटवा दिया.. एल2-एम्पुरान पर बोले मोहनलाल

    साउथ के सुपर स्टार मोहनलाल की एक्शन थ्रिलर एल2-एम्पुरान 27 मार्च 2025 को बॉक्स आफिस पर रिलीज होने वाली है। इस समय इसके ट्रेलर की खूब तारीफ हो रही है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं, और उन्होंने ही इसे डायरेक्ट किया है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मोहनलाल ने एल2-एम्पुरान में शाहरुख खान के कैमियो का खुलासा किया है। उन्होंने उनका मजाक भी उड़ाया और कहा कि पृथ्वीराज ने उनका सीन कटवा दिया है। उनका यह बयान शाहरुख का मजाक उड़ाने जैसा है।

    पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ हंसते दिखे मोहनलाल

    मोहनलाल के इस खुलासे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो तमिल यूट्यूबर इरफान को ट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू का है। मोहनलाल शाहरुख को बेचारा बोलते हैं और फिर एल2-एम्पुरान से उनके सीन को डिलीट किए जाने की बात करते हैं। इस पर वह और पृथ्वीराज सुकुमारन जोर-जोर से हंसते नजर आ रहे हैं। उनसे पूछा गया कि क्या शाहरुख खान भी एल2-एम्पुरान का हिस्सा हैं? जवाब में मोहनलाल ने कहा-शाहरुख बेचारे…उनका फिल्म में एक सीन था, पर काट दिया गया। पृथ्वीराज ने उनका सीन कटवा दिया। पृथ्वीराज ने कहा कि हां, हम वो सीन तब देखेंगे, जब डिलीटेड सीन्स रिलीज किए जाएंगे। यह खुलासा होने के बाद शाहरुख खान के फैंस को वाकई झटका लगने वाला है। एक इंटरव्यू में पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा था कि वह किसी फिल्म में शाहरुख खान और रजनीकांत को डायरेक्ट करना चाहते हैं। पृथ्वीराज ने यह भी इच्छा जाहिर की थी कि लुसिफर के हिंदी रीमेक में शाहरुख खान ही मोहनलाल वाला रोल प्ले करें।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments