बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म सिकंदर को सेंसर बोर्ड से यूए सर्टिफिकेट मिल गया है। फिल्म 30 मार्च यानि रविवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में सिर्फ दो सीन्स में थोड़े बदलाव किए हैं। आज से इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने भी फिल्म को पास कर दिया है। फैंस के दिलों पर राज करने वाले भाईजान की फिल्म में छोटे-मोटे बदलाव किए हैं और कोई कट नहीं लगाया है। सेंसर बोर्ड ने इसे यूए 13+ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की मंजूरी दे दी है। गजनी फेम एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी सिकंदर को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। सेंसर बोर्ड ने सिकंदर के थिएट्रिकल ट्रेलर और फाइनल कट दोनों को एकसाथ पास कर दिया था। सिकंदर का ट्रेलर 3 मिनट और 38 सेकंड लंबा है, जो रिलीज हो चुका है।
होम मिनिस्टर शब्द से हटाया जाएगा होम
सिकंदर के निर्माताओं से फिल्म में मामूली बदलाव करने को कहा गया है। शुरुआती सीन में ही होम मिनिस्टर से होम शब्द को म्यूट करने के लिए कहा गया है। फिल्म में जहां भी यह शब्द आता है, उसे भी म्यूट करने को कहा गया है। फिल्म के एक और सीन में जहां एक राजनीतिक पार्टी के होर्डिंग दिखाए गए हैं, सेंसर बोर्ड ने उस सीन्स को ब्लर करने यानी धुंधला करने के लिए कहा है। निर्माताओं से फिल्म में किसी सीन को कट करने के लिए नहीं कहा है। यानि सभी एक्शन सीन्स जस के तस बिना किसी बदलाव के पास हो गए हैं। फिल्म की लंबाई यानी रनटाइम 2 घंटे 30 मिनट और 8 सेकंड है।
सिकंदर की एडवांस बुकिंग शुरू
मंगलवार से फिल्म सिकंदर की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। रविवार को महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा का त्योहार है और रविवार की छुट्टी भी है। ऐसे में अनुमान यही लगाया जा रहा है कि ओपनिंग डे पर सिकंदर 60+ करोड़ का बिजनेस कर सकती है। एक दिन बाद 31 मार्च को ईद के कारण कमाई और बढ़ेगी। सिकंदर में रश्मिका मंदाना, सत्यराज, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, अंजिनी धवन और प्रतीक बब्बर भी हैं।