कॉमेडियन कुणाल कामरा ने शिवसेना प्रमुख और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गद्दार कह दिया, जिस पर जमकर विवाद हो रहा है। शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल की अगुवाई में स्टूडियो में तोडफ़ोड़ हुई, जिस सिलसिले में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि हमारा नेता कैसा हो? एकनाथ शिंदे जैसा हो। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जिस प्रकार से कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अपमानित करने का प्रयास किया है। हम इसकी निंदा करते हैं। ऐसी चीजों को सहन नहीं किया जा सकता। 2024 के चुनाव में जनता ने निर्णय कर दिया है कि कौन गद्दार है और कौन खुद्दार है। सीएम ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे की विरासत शिंदे जी के साथ है, इस पर जनता की मोहर लगी है। कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए।
सत्ता के लिए दूसरी पार्टी में आ गए : जया बच्चन
सपा सांसद जया बच्चन ने कुणाल कामरा विवाद पर कहा कि बोलने की आजादी कहां है? कार्रवाई की आज़ादी तभी है जब हंगामा हो। उन्होंने कहा कि आप अपनी असली पार्टी छोडक़र, सत्ता के लिए दूसरी पार्टी में आ गए। क्या यह बालासाहेब ठाकरे का अपमान नहीं है?
भाषा को नियंत्रित रखें : भाजपा
भाजपा की राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि हर किसी को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए। आप एक हास्य कलाकार हैं और लोगों को हंसाने का काम करते हैं। मगर किसी और को नीचा दिखाकर आप किसी को हंसा नहीं रहे बल्कि किसी व्यक्ति को चोट पहुंचा रहे हैं। मुझे लगता है कि सभी स्टैंड-अप कॉमेडियन को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। पुलिस को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि ऐसे लोगों की कोई व्यक्तिगत अहमियत नहीं है। चर्चा में आने के लिए ऐसे लोग राजनेताओं पर चर्चा करते हैं। वह दंड का पात्र है और उसे माफी मांगनी चाहिए।