More
    HomeHindi NewsChhattisgarh Newsछत्तीसगढ़ के 850 श्रद्धालु अयोध्या रवाना.. गूंज उठी श्रीराम की जय-जयकार

    छत्तीसगढ़ के 850 श्रद्धालु अयोध्या रवाना.. गूंज उठी श्रीराम की जय-जयकार

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पहल पर शुरू की गई श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत चलाई जा रही विशेष ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-07 से रवाना हुई। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। विशेष ट्रेन से 850 श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। यात्रा से श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। श्रद्धालु भगवान राम का जय-जयकार करते हुए अयोध्या धाम के लिए निकले। ट्रेन में श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए भक्तिमय माहौल में श्रीरामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए।

    रामलला के दर्शन असंभव थे, सीएम ने कर दिया संभव

    दर्शनार्थियों ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्री रामलला दर्शन के लिए योजना की शुरुआत की है। इसके लिए मुख्यमंत्री का बहुत-बहुत धन्यवाद। अयोध्या के दर्शन हम जैसे लोगों के लिए असंभव था लेकिन मुख्यमंत्री की पहल पर आज हमें अयोध्या में रामलला के दर्शन संभव हुए हैं। अयोध्या में श्री रामलला के भव्य और सुंदर मंदिर बना है। श्री रामलला के दर्शन के लिए यात्रा से बहुत खुशी हो रही है। यात्रा के दौरान हम सभी को काशी विश्वनाथ जी के दर्शन का लाभ भी प्राप्त होगा। यात्रा को लेकर यात्रियों में उत्साह का माहौल देखा गया।

    वाराणसी में काशी विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

    रायपुर संभाग के समस्त जिलों के 850 यात्रियों को लेकर रायपुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई। यात्रा के दौरान यात्रियों को वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन का लाभ भी मिलेगा। इस दौरान खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक अनुज शर्मा, गजेन्द्र यादव, इंद्र कुमार साहू, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड विवेक आचार्या, सीईओ जिला पंचायत रायपुर, रेल्वे एवं पर्यटन के अधिकारी-कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments