उप्र के प्रयागराज में 2025 में होने वाले महाकुंभ के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। उप्र की योगी सरकार हर मुमकिन तैयारी कर रही है। अगले साल होने वाले महाकुंभ के लिए रोडवेज विभाग ने भी कसर कस ली है। अस्थायी बस स्टेशनों के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मेले के लिए 200 इलेक्ट्रिक बसों की पार्किंग और चार्जिंग प्वाइंट के लिए भूमि अधिग्रहण होना है। उप्र रोडवेज ने कुंभ मेला क्षेत्र में बाइकर्स ग्रुप की तैनाती के लिए भी रोड मैप तैयार कर लिया है। प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी के तट पर लगने जा रहे महाकुंभ-2025 के आयोजन के लिए चार माह का ही समय बचा है। ऐसे में योगी सरकार युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रही है।
साढ़े 3 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु करेंगे बस का सफर
उप्र रोडवेज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को कुंभ नगरी तक लाने और वापसी की राह आसान करने के लिए तैयारियां कर रहा है। नई बसों का संचालन, शटल बसों की सेवा और स्थायी और अस्थाई बस स्टेशन का निर्माण शामिल है। कुंभ मेला प्रशासन के मुताबिक संगम नगरी प्रयागराज में इस बार 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के रोडवेज बसों से पहुंचने का अनुमान है। उप्र रोडवेज के मुताबिक इन श्रद्धालुओं को कुंभ नगरी तक लाने और वापस घर पहुंचाने के लिए रोडवेज 7550 बसों का संचालन करेगा। प्रदेश के 19 रोडवेज परिक्षेत्र के 112 डिपो के 75 जिला मुख्यालयों से ये बसें चलाई जाएंगी। इनके लिए 9 अस्थाई बस स्टेशन का निर्माण शहर में किया जा रहा है ताकि शहर के अंदर जाम की स्थिति न बन पाए और भीड़ की वजह से बसों का संचालन भी प्रभावित न हो ।
यहां अस्थायी बस स्टैंड, चार्जिंग स्टेशन बनेंगे
यूपी रोडवेज का कहना है कि जिन स्थानों में अस्थाई बस स्टेशन बनाए जाएंगे उसमें नेहरू पार्क, सरस्वती हाइटेक सिटी, अंध विद्यालय लेप्रोसी चौराहा, सरस्वती गेट, कटका, राजर्षि टंडन आवासीय परिसर और झूसी शामिल हैं। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अस्थाई बस स्टेशन के अलावा नगरीय परिवहन सेवा की 200 इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग पॉइंट बनाने के लिए तीन स्थानों पर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। तीन स्थानों में फाफामऊ, त्रिवेणीपुरम गेट और नेहरू पार्क शामिल हैं।