More
    HomeHindi NewsDelhi News74 हजार वोट खारिज, अंबेडकर 14 हजार वोटों से हारे, भाजपा ने...

    74 हजार वोट खारिज, अंबेडकर 14 हजार वोटों से हारे, भाजपा ने कहा-यह था चुनावी भ्रष्टाचार

    लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 1952 में ही चुनावी भ्रष्टाचार की नींव रख दी थी, जब उसने डॉ. भीमराव अंबेडकर को चुनाव में हराया था।

    अनुराग ठाकुर ने कहा, “अगर हम 1952 से शुरू करें, तो कांग्रेस और सीपीआई ने मिलकर संविधान निर्माता और संत समान नेता डॉ. भीमराव अंबेडकर को चुनाव में हराया था। कांग्रेस ने 1952 के पहले ही चुनाव में चुनावी भ्रष्टाचार की नींव रखी थी।” उन्होंने आगे कहा कि अगर रिकॉर्ड चेक करें तो पता चलेगा कि उस चुनाव में 74,333 वोट खारिज हुए थे, जबकि डॉ. भीमराव अंबेडकर सिर्फ 14,561 वोटों से हारे थे।

    भाजपा सांसद ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस ने तो संविधान निर्माता और एक दलित नेता को पहले ही चुनाव में हराने की साजिश की… सोचिए, जिसने संविधान बनाया, उसे कांग्रेस परिवार ने चुनावी धोखाधड़ी के जरिए हरा दिया।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से चुनावी गड़बड़ियों में शामिल रही है और अब वह चुनाव आयोग पर सवाल उठा रही है। अनुराग ठाकुर ने कहा, कल कुछ कांग्रेस के लोग कह रहे थे राहुल गांधी और विपक्ष के नेताओं ने बवंडर खड़ा किया। बवंडर नहीं ‘ब्लंडर’ है। मैं राहुल गांधी को यही कहूंगा- धूल चेहरे पर थी और आज आईना साफ करते रहे।”

    अनुराग ठाकुर का यह बयान राहुल गांधी के उस आरोप के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग पर निष्पक्षता पर सवाल उठाए थे। भाजपा और कांग्रेस के बीच यह आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, जिससे देश की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments