उप्र सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए पूरी तरह कमर कस ली है। करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए 1200 ट्रेनें चलने वाली हैं तो यूपी रोडवेज भी पूरी तरह से तैयार है। महाकुंभ के लिए रोडवेज सात हजार बसें चलाएगा। महाकुंभ मेले को तीन चरणों में बांटकर कार्ययोजना बनाई गई है। पहला चरण 12 से 23 जनवरी, दूसरा 24 जनवरी से 7 फरवरी और तीसरा चरण 8 से 27 फरवरी के बीच रहेगा। प्रयागराज महाकुंभ के मद्देनजर परिवहन निगम मुख्यालय में बसों के संचालन को लेकर बैठक हुई है। तय हुआ कि मेले के लिए परिवहन निगम 7 हजार बसें चलाएगा। इनमें 550 शटल बसें भी चलाई जाएंगी। 200 सिटी बसें और 350 निगम की बसें लोकल रूट पर चलेंगी।
आठ चिह्नित स्थानों पर बनाए जाएंगे अस्थायी बस स्टेशन
मुख्य स्नान 13, 14, 29 जनवरी और 3 व 26 फरवरी को है। इसलिए महाकुंभ मेले को 3 चरणों में बांटकर कार्ययोजना बनाई गई है। पहला चरण 12 से 23 जनवरी, दूसरा 24 जनवरी से 7 फरवरी और तीसरा चरण 8 से 27 फरवरी के बीच रहेगा। यह प्रबंध इसलिए किया गया है, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो। अस्थायी बस स्टेशनों से बसों के संचालन के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक तैनात किए जाएंगे। ये अस्थायी बस स्टेशन आठ चिह्नित स्थानों पर बनाए जाएंगे।
इस रूट पर बनेंगी चेकपोस्ट
बताया गया कि लखनऊ, अयोध्या, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, बांदा रूट पर चेकपोस्ट भी बनेगी। मुख्यालय पर एक सेंट्रल कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी। क्षेत्रीय एवं केंद्रीय कंट्रोल रूम प्रयागराज में तैनात अधिकारी सीसीटीवी व वॉकी टॉकी के जरिये बस स्टेशनों पर भीड़ पर निगरानी रखेंगे।