More
    HomeHindi Newsउत्‍तरकाशी में 70 लोग लापता, आज भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट,...

    उत्‍तरकाशी में 70 लोग लापता, आज भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट, रेस्क्यू में आ रही दिक्कतें

    उत्तराखंड के उत्‍तरकाशी जिले में बादल फटने के बाद पैदा हुई बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति अभी भी भयावह बनी हुई है। धराली गांव में चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 70 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है। खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश की वजह से राहत और बचाव कार्यों में काफी दिक्कतें आ रही हैं।

    रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सीएम ने किया हवाई सर्वेक्षण

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को प्रभावित क्षेत्र धराली का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने बताया कि 130 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। राहत और बचाव कार्य में सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं। सेना के हेलिकॉप्टर भी राहत कार्य के लिए तैयार हैं, लेकिन मौसम साफ होते ही उनका इस्तेमाल किया जाएगा। लापता लोगों की तलाश के लिए ड्रोन और खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है।

    मौसम विभाग का अलर्ट

    मौसम विभाग ने आज भी उत्तराखंड के कई जिलों, जिसमें उत्‍तरकाशी भी शामिल है, के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है। धराली में बिजली और संचार व्यवस्था भी ठप है, जिसे बहाल करने का काम युद्धस्तर पर जारी है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments