बिहार के पटना के मसौढ़ी में नूरा पुल पर ट्रक और टेम्पो की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसडीपीओ मसौढ़ी ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक और टेम्पो दोनों पुल से नीचे गिर गए। वहीं मप्र के जबलपुर के सिहोरा खितौला में सडक़ हादसा हुआ है, जिसमें 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई।
प्रयागराज से लौटते समय हादसा
सिहोरा के खितौला थाना अंतर्गत बस क्रमांक एमएच 40 सीएम 4579 और तूफान कार क्रमांक केए 49 एम 5054 के बीच भिड़ंत हो गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। सभी कर्नाटक के मंगलौर जिले के बताए जा रहे हैं। घटना सुबह करीब 4.30 की है जब तूफान कार में 8 यात्री प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर वापस लौट रहे थे। वहीं बस कटनी की ओर जा रही थी। तूफान कार में सवार कुल 8 लोगों में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। 2 घायलों में से 1 ज्यादा गंभीर है जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बस में सवार यात्रियों को कोई चोट नहीं आई है।