Sunday, July 7, 2024
HomeHindi NewsChhattisgarh News70 लाख माताओं-बहनों के खाते में पहुंचे 653 करोड़.. महतारी वंदन योजना...

70 लाख माताओं-बहनों के खाते में पहुंचे 653 करोड़.. महतारी वंदन योजना की 5वीं किश्त जारी

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने महतारी वंदन योजना की पांचवीं किश्त एक जुलाई को जारी कर दी है। लगभग 70 लाख माताओं-बहनों के खाते में 653 करोड़ 85 लाख रुपए की राशि भेजी गई है। मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के अनुरूप विवाहित माताओं-बहनों को हर महीने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 1000 रुपए देने का संकल्प लिया था। शपथ लेने के तीन महीने के भीतर ही इस योजना पर काम शुरू हो गया। प्रशासनिक अमले ने तेजी से सर्वे का काम पूरा कर हितग्राही महिलाओं से फार्म भरवाए और प्रधानमंत्री मोदी ने 10 मार्च को महतारी वंदन योजना की पहली किश्त जारी की । इसके बाद से नियमित रूप से यह किश्त जारी की जा रही है। नियमित रूप से यह राशि आने की वजह से महिलाएं काफी खुश हैं।

हमारे जीवन में सुख-समृद्धि आई

सीएम साय का कहना है कि महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन में सुशासन के मूल्य स्पष्ट झलकते हैं। डीबीटी के माध्यम से राशि भेजी जा रही है और इसमें पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है। जनदर्शन में महिलाओं ने अपने आवेदन दिए। साथ ही महतारी वंदन योजना को लेकर अपनी खुशी भी जाहिर की। महिलाओं ने मुख्यमंत्री से कहा कि विष्णु का सुशासन हमारे जीवन में बहुत सुख-समृद्धि लेकर आया है। महिलाओं को लेकर इतनी अच्छी योजना हमारे राज्य में क्रियान्वित नहीं की गई थी। इससे हमारे सपने पूरे हो रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments