Sunday, July 7, 2024
HomeHindi Newsछिंदवाड़ा में नामांकन के समय नाथ परिवार नदारद.. उठे कई सवाल

छिंदवाड़ा में नामांकन के समय नाथ परिवार नदारद.. उठे कई सवाल

छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा के उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार धीरेंद्र शाह ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी व अन्य नेताओं के साथ नामांकन भरा। इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ शामिल नहीं हुए। हालांकि पीसीसी ने आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया है कि पूर्व सीएम कमलनाथ और नकुलनाथ से चर्चा के बाद ही पार्टी प्रत्याशी घोषित किया गया है। लेकिन नामांकन रैली में नाथ परिवार के शामिल नहीं होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

छिंदवाड़ा के गढ़ से हारी कांग्रेस

छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ रहा है और यहां कमलनाथ की तूती बोलती रही है। पिछले साल विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस ने यहां से 7 में से 7 सीटें जीती थी लेकिन लोकसभा चुनाव में तस्वीर बदल गई और भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को हरा दिया। यह पहली बार है जब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को यहां से हार का सामना करना पड़ा। सिर्फ एक उपचुनाव को छोड़कर कांग्रेस यहां से कभी नहीं हारी थी। 2014 और 2019 में प्रचंड मोदी लहर के बाद भी कांग्रेस ने अपना किला बचाए रखा था। चुनाव से पहले कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की भी चर्चा चलती रही है। ऐसे में उनकी यह नाराजगी कहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस को भारी न पड़ जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments