More
    HomeHindi NewsDelhi News554 स्टेशनों का होगा पुनर्विकास.. पीएम बोले-तीसरी बार हमारी सरकार

    554 स्टेशनों का होगा पुनर्विकास.. पीएम बोले-तीसरी बार हमारी सरकार

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में गोमती नगर स्टेशन का भी उद्घाटन किया। मोदी ने कहा कि आज रेलवे से जुड़ी 2000 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। अभी तो इस सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत जून से होने वाली है। अभी से जिस स्केल पर काम हो रहा है वह सबको हैरत में डालने वाला है।
    विकसित भारत युवाओं के सपने का भारत
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी जब विकसित भारत की बात करता है तो इसके सूत्रधार और सबसे बड़े लाभार्थी देश के युवा ही हैं। आज की इन परियोजनाओं से देश के लाखों युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। मोदी ने कहा कि विकसित भारत युवाओं के सपने का भारत है, इसलिए विकसित भारत कैसा होगा यह तय करने का हक उन्हीं को है।

    रेलवे को स्वार्थ भरी राजनीति का शिकार होना पड़ा
    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दशकों तक रेलवे को हमारे यहां की स्वार्थ भरी राजनीति का शिकार होना पड़ा लेकिन अब भारतीय रेलवे देशवासियों की यात्रा में आसानी कर रही है। जिस रेलवे के हमेशा घाटे में रहने का रोना रोया जाता था, आज वह रेलवे परिवर्तन के सबसे बड़े दौर से गुजर रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments