More
    HomeHindi NewsDelhi News50 हजार फ्लैट खंडहर तो शीशमहल जगमग.. बीजेपी के साथ अपने भी...

    50 हजार फ्लैट खंडहर तो शीशमहल जगमग.. बीजेपी के साथ अपने भी हमलावर

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां एक-दूसरे को घेर रही हैं। ऐसे में सब अपनी-अपनी राजनीतिक गोटियां फिट कर रहे हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और भाजपा नेता योगेंद्र चंदोलिया ने दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) फ्लैटों का दौरा किया और इनकी बदहाली के लिए केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया। वहीं आप की बागी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल भी केजरीवाल पर हमलावर हैं। उन्होंने सडक़, गंदगी पर आप को घेरा।

    केजरीवाल की जिद के कारण गरीब सडक़ों पर सोने को मजबूर

    वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) फ्लैटों का दौरा कर कहा कि 25-30 फीट मैनहोल खुले हुए हैं। कोई अगर उसमें गिर जाए तो बचेगा नहीं। यहां पर 50,000 से अधिक फ्लैट हैं और इसमें केंद्र सरकार का 60 प्रतिशत से ज्यादा पैसा लगा हुआ है। ये गरीबों, मजदूरों और सफाई कर्मियों को दिए जा सकते थे लेकिन अरविंद केजरीवाल जानबूझकर इसमें बाधा डालते रहे और आज जब चुनाव सिर पर हैं तो वे कह रहे हैं गरीबों को मकान दूंगा। यहां पर फ्लैट बने पड़े हुए हैं। अगर आप जिद छोड़ दें तो पीएम मोदी इस फ्लैट को अभी ठीक कर गरीबों को देने को तैयार हैं। लेकिन केजरीवाल की जिद के कारण गरीब सडक़ों पर सोने को मजबूर हैं। सचदेवा ने कहा कि उन्होंने सिर्फ दिल्ली को लूटने का काम किया है इसलिए दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी और एक साल में इन फ्लैट को ठीक कर गरीबों को दिया जाएगा।

    शीश महल में करोड़ों की जलापूर्ति व्यवस्था

    राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली की हालत पहले कभी इतनी खराब नहीं रही। सडक़ें टूटी हुई हैं तो सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं। हर जगह कूड़े के ढेर लगे हैं और लोगों के घरों में दूषित पानी आ रहा है। द्वारका की कॉलोनियों और भलस्वा की झुग्गियों में गंदे नल का पानी आ रहा है। पानी इतना दूषित है कि अगर कोई इसे छू भी ले तो बीमार पड़ सकता है। मालीवाल ने कहा कि पानी मुफ़्त है लेकिन लोगों को हर दिन बाहर से साफ पानी खरीदने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि शीश महल में करोड़ों की जलापूर्ति व्यवस्था है। मैं अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित करती हूं कि वे मेरे साथ झुग्गियों में आएं, न कि केवल उन जगहों पर जाएं जहां उनके समर्थक हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments