More
    HomeHindi Newsबिजली बिल में मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी.. सीएम धामी ने 11.50 लाख...

    बिजली बिल में मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी.. सीएम धामी ने 11.50 लाख उपभोक्ताओं को दी सौगात

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्म दिवस पर प्रदेशवासियों को अनेक सौगात दी हैं। मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 100 यूनिट तक और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में 200 यूनिट बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को अब 50 प्रतिशत सब्सिडी देगी। अपने जन्मदिन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई योजनाओं का शिलान्यास किया। बिजली में छूट की सुविधा एक किलोवाट तक विद्युत भार वाले उपभोक्ताओं को मिलेगी। योजना का लाभ लगभग 11 लाख 50 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने पिटकुल की एडीबी वित्त पोषित पांच परियोजनाओं 220 केवी जीआईएस सब स्टेशन सेलाकुई, 132 केवी जीआईएस सब स्टेशन आराघर, 132 केवी जीआईएस सब स्टेशन लोहाघाट, 132 केवी जीआईएस सब स्टेशन धौलाखेड़ा, 132 केवी जीआईएस सब स्टेशन खटीमा द्वितीय व संबंधित लाइन निर्माण का शिलान्यास किया।

    बिजली लाइनों को भूमिगत करने के कार्यों का शुभारंभ किया

    मुख्यमंत्री ने यूपीसीएल की परियोजनाओं गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में केंद्र पोषित आरडीएसएस योजना के तहत 16 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटरों के स्थापना के कार्य की शुरुआत की। एडीबी से बाह्य प्रोजेक्ट के तहत देहरादून की बिजली लाइनों को भूमिगत करने के कार्यों का शुभारंभ किया। इस कार्य में करीब 977 करोड़ की धनराशि खर्च होगी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत लक्ष्मी आवास योजना शिकारपुर, रुडक़ी के भवनों के 101 लाभार्थियों को चाबी सौंपी। सीएम ने कहा कि राज्य के सतत विकास के लिए सरकार हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है। राज्य की आर्थिकी को और मजबूत आधार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments