More
    HomeHindi Newsसऊदी में छूट गए 50 यात्री.. कंगाल पाकिस्तान की हुई दुर्गति

    सऊदी में छूट गए 50 यात्री.. कंगाल पाकिस्तान की हुई दुर्गति

    पाकिस्तान की हालत किसी से छिपी नहीं है। आईएमए से कर्ज लेकर और सऊदी अरब के सामने भीख का कटोरा लेकर खड़े होने वाले पाकिस्तान की दुर्गति कम होने का नाम नहीं ले रही है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की माली हालत तो खराब है ही, अब उसने अपनी जगहंसाई करा ली है। दरअसल पीआईए ने सऊदी अरब के जेद्दा में अपने 50 यात्री छोड़ दिए। जब इसका कारण पूछा गया तो पता चला कि विमान में जगह कम थी। अब पाकिस्तान के लोग ही उसकी सरकार एयरलाइन कंपनी पर हंस रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या ये यात्री थे या सामान, जिन्हें यूं ही छोड़ दिया गया। बहरहाल शर्मसार पीआईए ने बाद मेें दूसरे प्लेन की व्यवस्था कर इन यात्रियों को पाकिस्तान तक पहुंचाकर अपनी नाक बचाई।

    पाकिस्तान का बन रहा मजाक

    बात रविवार की है, जब सऊदी अरब के जेद्दा से पाकिस्तान के विमान ने उड़ान भरी थी। इनमें 50 ऐसे लोग छूट गए, जो कि उमरा से लौट रहे थे। आननफानन में इन यात्रियों को पास के ही होटल में रुकने की व्यवस्था की गई। पीआईए की इस हरकत के कारण अब पाकिस्तानी ही उसका मजाक उड़ा रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि क्या ये 50 लोग कोई सामान थे, जो उन्हें वहीं छोड़ दिया गया।

    पाकिस्तान आकर भी हुई दुर्गति

    इन 50 यात्रियों को लेने के लिए जेद््दा से कराची की ओर जाने वाली फ्लाइट करीब 4 घंटे लेट हुई। इसके बाद यात्रियों को कराची से इस्लामाबाद के लिए दूसरी फ्लाइट पकडऩी थी, लेकिन पाकिस्तान की कंगाली ऐसी रही कि पीआईए के पास कोई एयरक्राफ्ट ही नहीं था। इस कारण उड़ान काफी लेट होती रही। बहरहाल यात्री परेशान होकर पीआईए को कोसते रहे। जानकार बताते हैं कि यह सब पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन की खस्ताहालत को दर्शा रहा है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments