ओल्ड राजिंदर नगर में कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में 3 छात्रों की मौत के विरोध में मुखर्जी नगर में प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिलने एसडीएम राजीव सिन्हा पहुंचे। प्रशासन ने 5 बेसमेंट सील कर दिए जिनमें दृष्टि आईएएस इंस्टीट्यूट, वाजी राम आईएएस इंस्टीट्यूट, वाजी राम और रवि इंस्टीट्यूट, वाजी राम और आईएएस हब, श्रीराम आईएएस इंस्टीट्यूट हैं। अवैध अतिक्रमण को भी हटाया है और प्लेटफॉर्म और रैंप को ध्वस्त कर दिया है।
कोचिंग सेंटर के 5 बेसमेंट सील, अतिक्रमण हटाया.. आंदोलित छात्र से मिले SDM
RELATED ARTICLES