More
    HomeHindi Newsगोरखपुर से महाकुंभ के लिए 390 बसें चिन्हित.. 1900 बसें भी हुईं...

    गोरखपुर से महाकुंभ के लिए 390 बसें चिन्हित.. 1900 बसें भी हुईं आवंटित

    उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक, गोरखपुर लव कुमार सिंह ने बताया कि हमने प्रयागराज में लगभग 390 बसों को चिन्हित किया है जो विभिन्न जगहों से चलेंगी। 22 ऐसी जगह हैं जहां से बस चलेंगी। महाकुंभ के दौरान भीड़ को देखते हुए दूसरे क्षेत्रों से भी हमने 1900 बसों की मांग की थी जो हमें आवंटित हो गई हैं। सभी बसों को एक जैसा पेंट किया जा रहा है। बस स्टैंड पर भी जल और शौचालय आदि की उचित व्यवस्थाएं की गई हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments