कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ के बेलथांगडी में एक पटाखा कंपनी में विस्फोट में 3 की मृत्यु हो गई। इस हादसे में कई अन्य घायल हो गए हैं। मृतकों की पहचान वर्गीस (62), स्वामी (60) और चेतन (24) के रूप में हुई है। दक्षिण कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक सीबी ऋषियंत ने कहा कि हम विस्फोट के कारण की जांच करेंगे।