More
    HomeHindi Newsप्रयागराज महाकुंभ में तैनात रहेंगे 22 स्निफर डॉग.. स्टेशनों पर बम निरोधी...

    प्रयागराज महाकुंभ में तैनात रहेंगे 22 स्निफर डॉग.. स्टेशनों पर बम निरोधी दस्ता भी रहेगा

    विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन प्रयागराज महाकुंभ 2025 में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु ट्रेनों के माध्यम से संगमनगरी पहुंचेंगे और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे। यही कारण है कि रेलवे का फोकस है कि महाकुंभ के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहें। शहर में अगले वर्ष होने वाले महाकुंभ के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी, सूबेदारगंज आदि रेलवे स्टेशनों पर स्निफर डॉग तैनात करने की तैयारी कर ली है। आरपीएफ ने इन खोजी कुत्तों का प्रशिक्षण शुरू भी कर दिया है। सभी स्टेशनों पर 22 स्निफर डॉग तैनात किए जाने की तैयारी है।

    प्रयागराज जंक्शन पर 7 स्निफर डॉग तैनात रहेंगे

    उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन इस बार महाकुंभ के मौके पर कुल 22 स्निफर डॉग उनके हैंडलर के साथ तैनात करने जा रहा है। सर्वाधिक 7 स्निफर डॉग प्रयागराज जंक्शन पर तैनात रहेंगे। नैनी जंक्शन, प्रयागराज छिवकी और सूबेदारगंज स्टेशन पर चार-चार स्निफर डॉग तैनात किए जाएंगे। आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में इसका प्रशिक्षण भी लगातार चल रहा है।

    यहां भी एक-एक स्निफर डॉग रहेगा तैनात

    प्रयागराज के इन चार रेलवे स्टेशनों के साथ मिर्जापुर, मानिकपुर और फतेहपुर स्टेशन पर भी एक-एक स्निफर डॉग हैंडलर के साथ तैनात रहेगा। बम निरोधी दस्ता भी तैनात रहेगा। इसकी मॉनिटरिंग जीआरपी द्वारा की जाएगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments