हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा में कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों में अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग से संबंधित आरक्षण का पूर्ण अनुपालन किया जा रहा है। पहली भर्ती में आरक्षण की संख्या कम होती है, तो अगली भर्ती में उसे पूरा किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 219 युवाओं का इजरायल में रोजगार के लिए चयन हुआ है। उन्हें एक लाख रुपए से अधिक वेतन मिलेगा। इजरायल में रोजगार के लिए 8169 युवाओं ने आवेदन किया था, जिसमें से 1909 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। 219 युवाओं का चयन हुआ है। सीएम ने घोषणा की कि हरियाणा सरकार के सभी विभागों का डाटा ऑनलाइन होगा। इसके साथ रिकॉर्ड रूम बनाकर प्रदेश और जिला स्तर पर रिकॉर्ड डिजिटल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि बजट के अलावा अगर ज़रूरत पड़ी तो सप्लीमेंट्री बजट के जरिए कार्य किया जाएगा।
किसी भी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार नहीं
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि करनाल स्मार्ट सिटी के तहत पारदर्शिता के साथ विकास कार्य किए जा रहे हैं। यहां किसी भी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार नहीं है। यदि कोई विधायक शिकायत करता है, तो निश्चित तौर पर सरकार जांच करवाएगी और जो दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई होगी।
डेरे व ढाणियों को दिए जाएंगे बिजली कनेक्शन
हरियाणा के सीएम मनोहर ने ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अब गांव की फिरनी से 3 किमी तक स्थित डेरे व ढाणियों को बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। पहले यह सीमा एक किलोमीटर थी। 300 मीटर तक डेरे और ढाणियों को दिए जाने वाले बिजली कनेक्शन पर उपभोक्ताओं को कोई खर्च नहीं देना पड़ेगा। सीएम ने कहा कि 300 मीटर के बाद भी कोई कनेक्शन दिया जाता है तो उपभोक्ता से आधा खर्च लिया जाएगा और आधा सरकार वहन करेगी। जबकि पहले यह सीमा 150 मीटर थी। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि डेरे व ढाणियों के जो उपभोक्ता ट्यूबवेल की बजाय ग्रामीण फीडर से बिजली क्नेक्शन लेना चाहता है तो टांसफार्मर का खर्च सरकार वहन करेगी। उपभोक्ता को केवल नई लाइन का खर्च ही वहन करना होगा।
हरियाणा के 219 युवाओं का इजरायल में चयन.. सीएम बोले-भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस
RELATED ARTICLES