More
    HomeHindi Newsटी20 विश्व कप के लिए 20 टीमें तय.. इटली समेत ये टीमें...

    टी20 विश्व कप के लिए 20 टीमें तय.. इटली समेत ये टीमें नजर आएंगी

    भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अब सभी 20 टीमें तय हो गई हैं। एशिया/ईएपी क्वालीफायर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अपनी जगह पक्की कर ली है, जिसके साथ ही मेगा इवेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों की सूची पूरी हो गई है। 2026 टी20 विश्व कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों ने विभिन्न तरीकों से टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है।

    नेपाल और ओमान ने पहले ही क्वालीफायर से अपना टिकट पक्का कर लिया था। यूएई ने जापान को हराकर एशिया क्षेत्र की अंतिम सीट पर कब्जा किया और टी20 विश्व कप 2026 में खेलने वाली 20वीं टीम बन गई। इटली पहली बार आईसीसी विश्व कप में हिस्सा लेगी। टूर्नामेंट का आयोजन फरवरी-मार्च 2026 में किया जाएगा।

    2024 विश्व कप की तरह ही, 2026 का संस्करण भी 20 टीमों के साथ खेला जाएगा। टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर 8 चरण में प्रवेश करेंगी, जिसके बाद नॉकआउट (सेमीफाइनल और फाइनल) मुकाबले होंगे। यूरोपीय क्वालीफायर से पहली बार इटली ने विश्व कप में जगह बनाई है, जिससे टूर्नामेंट में नई टीमों का रोमांच देखने को मिलेगा। बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट अब जल्द ही टूर्नामेंट के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर सकते हैं।

    • मेजबान देश
      • भारत
      • श्रीलंका
    • टी20 विश्व कप 2024 में शीर्ष 7 टीमें (7):
      • अफगानिस्तान
      • ऑस्ट्रेलिया
      • बांग्लादेश
      • इंग्लैंड
      • दक्षिण अफ्रीका
      • यूएसए
      • वेस्टइंडीज
    • आईसीसी टी20 रैंकिंग:
      • आयरलैंड
      • न्यूजीलैंड
      • पाकिस्तान
    • क्षेत्रीय क्वालीफायर :
      • अमेरिका: कनाडा
      • यूरोप: इटली (डेब्यू), नीदरलैंड
      • अफ्रीका: नामीबिया, जिम्बाब्वे
      • एशिया/ईएपी: नेपाल, ओमान, यूएई (जापान को हराकर आखिरी स्थान पक्का किया)

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments