एडवोकेट एचएस फूल्का ने 1984 के सिख विरोधी दंगों में सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा पर कहा, 2 आजीवन कारावास भी बहुत बड़ी बात है। सरकार की मांग थी फांसी की सजा सुनाई जाए। मगर वे बीमार हैं और खुद को संभाल नहीं सकते हैं। कानून है कि 80 साल के ऊपर और बीमार को फांसी की सजा नहीं सुनाई जाती।
2 आजीवन कारावास भी बहुत बड़ी बात.. फूल्का ने बताया, क्यों नहीं मिली फांसी
RELATED ARTICLES