देशभर में हार्ट अटैक से अचानक मौतों का सिलसिला एकदम से बढ़ गया है। कभी कोई नाचते-गाते, पढ़ाई करते तो खेलते-खेलते हार्ट अटैक का शिकार हो रहा है। इसमें कम उम्र के युवक और बच्चे भी शामिल हैं। हैदराबाद में कॉलेज में क्रिकेट खेलते समय एक 21 वर्षीय बीटेक छात्र की हार्ट अटैक से जान गई। वहीं मध्य प्रदेश में भी एक मामला सामने आया है। इंदौर में कम उम्र के लोगों को दिल का दौरा पडऩे के मामले बढ़ते जा रहे हैं। द्वारकापुरी क्षेत्र में एक 18 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। रात को उसे सीने में तेज दर्द उठा और घबराहट महसूस हुई। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है।
दिल से जुड़ी कोई बीमारी नहीं थी
मृतक का नाम अर्जुन पिता जवाहर पटेल है। अर्जुन को पहले से दिल से जुड़ी कोई बीमारी नहीं थी। शनिवार रात उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे घर के पास के अस्पताल में ले गए, लेकिन हालत गंभीर होने पर दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों बताया कि रामनवमी की पूर्व संध्या पर घर में पूजा रखी थी और अर्जुन भी उसमें शामिल हुआ था। रात तक वह सामान्य नजर आ रहा था। रात करीब ढाई बजे वह जागा और सीने में दर्द की बात करने लगे। कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया।
इकलौता बेटा था, दोस्त भी दुखी
पुलिस ने बताया कि अर्जुन के पिता सब्जी का व्यापार करते हैं और अर्जुन परिवार में इकलौता बेटा था। उसकी एक बड़ी बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। अर्जुन एक निजी कॉलेज में फस्र्ट ईयर का छात्र था। उसकी मौत की खबर सुनकर दोस्त भी दुखी हैं। अस्पताल से मिली सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम किया है।