उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर जनपद में आज राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) पर आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित हुआ। इस दौरान गोरखपुर को वर्ष 2027 तक कचरा जलाने से मुक्त शहर बनाने के रोडमैप पर विस्तृत चर्चा हुई। सीएम ने कहा कि हमें आमजन को भी इस मुहिम के साथ जोडक़र उन्हें जागरूक करना होगा, इससे हमें बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। इस कार्यक्रम से जुड़ी संस्थाओं एवं विशेषज्ञों को हार्दिक बधाई एवं होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। सीएम ने कहा कि वर्ष 2017 में हम लोगों ने प्रदेशभर से 16 लाख हैलोजन लाइट्स को हटाकर उसकी जगह एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगाईं। आप आश्चर्य करेंगे कि पैसा हमने एक भी खर्च नहीं किया। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी 17 म्युनिसिपल कॉरपोरेशन सोलर सिटी के रूप में डेवलप हों, हमने इसके लिए पॉलिसी बनाई है।
नदियों से खिलवाड़ नहीं करने देंगे
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नदियां सूखेंगी तो लाइफलाइन भी सूख जाएगी। इसलिए नदियों के साथ न किसी को खिलवाड़ करने देना है, न ही उनको प्रदूषित होने देना है। नदियों को बचाए रखने की दिशा में हमें प्रयास करना है। सीएम ने कहा कि हम लोगों ने पिछले 8 वर्षों में प्रदेश में 210 करोड़ वृक्षारोपण के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया है। इस सुखद परिणाम भी जल्द ही सामने आने लगे हैं।