छत्तीसगढ़ के रायपुर में विचार फॉर विकसित छत्तीसगढ़ सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य में नक्सलवाद के मुद्दे पर अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि करीब 1,314 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और सरकार उनके साथ न्याय कर रही है। हमने उनके लिए अलग से 15,000 प्रधानमंत्री आवास योजना की व्यवस्था की है। हम उन्हें जिला मुख्यालय में रखते हैं और उनके कौशल विकास पर भी काम कर रहे हैं ताकि उन्हें कुछ रोजगार मिल सके। सीएम साय ने कहा कि हम उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार तृतीय और चतुर्थ श्रेणी में नौकरी भी देते हैं। हमारी सरकार आते ही हमने नक्सलियों से कहा कि वे गोली और हिंसा छोडक़र विकास की मुख्यधारा में शामिल हो जाएं। हमने अपने राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा को कई राज्यों में पुनर्वास नीतियों को देखने के लिए भेजा।
देश-प्रदेश से जुड़े विषयों पर की चर्चा
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने समाचार एजेंसी एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश के साथ देश-प्रदेश से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य, युवा साथियों के साथ आत्मीय संवाद किया।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उम्मीदों के फूल खिले
सीएम साय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सुशासन तिहार, ला रहा बदलाव की बयार। यह केवल खबर नहीं सुशासन के कार्यों पर मुहर है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अब विकास की उम्मीदों के फूल खिले हैं। प्रदेशवासियों की समस्याओं के समाधान हेतु हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश-प्रदेश में मार्च 2026 तक नक्सलवाद का सफाया तय है। यह तस्वीर इसका जीवंत प्रमाण है।
आज ही हुआ है एनकाउंटर
बीजापुर जिले के कोलनार इलाके में आज सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त अभियान चलाकर 3 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। सीआरपीएफ की 202 कोबरा और 210 कोबरा इकाइयों, छत्तीसगढ़ पुलिस के विशेष कार्य बल और जिला रिजर्व गार्ड की मौजूदगी में यह अभियान चलाया। मार्च 2025 में भी बीजापुर और कांकेर जिलों में अलग-अलग मुठभेड़ों में 30 नक्सलियों को मार गिराया गया था।