Monday, July 8, 2024
HomeHindi Newsउप्र में 13 हजार मदरसे अवैध.. एसआईटी ने की यह सिफारिश

उप्र में 13 हजार मदरसे अवैध.. एसआईटी ने की यह सिफारिश

उप्र में एसआईटी ने 23 हजार मदरसों की जांच की है और इनमें से 13 हजार को बंद करने की सिफारिश की है। एसआईटी ने अपनी जांच में कहा है कि 13 हजार अवैध मदरसे चल रहे हैं, और इन्हें अरब देशों से फंडिंग मिल रही है। ज्यादातर मदरसे हिसाब-किताब पेश नहीं कर पाए हैं। इन्होंने चंदे देने वालों के नाम नहीं बताए हैं। एसआईटी का कहना है कि ये मदरसे खतरा बन सकते हैं। ऐसे में अब भाजपा की योगी सरकार को फैसला लेना है कि क्या इन मदरसों को बंद किया जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments